हाल में रिलीज हुई पानीपत मूवी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जाट समाज इसका विरोध कर रहा है। जयपुर में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ के बाद अब कोटा के सभी सिनेमाघरों ने सारे शो रोक दिए गए हैं। सभी सिनेमाघरों से पानीपत मूवी को हटा दिया गया। वहीं भीलवाड़ा में बड़ी संख्या में लोग फिल्म का विरोध करने सड़कों पर उतरे। इस दौरान फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की।
गोल्ड सिनेमा के मैनेजर आशीष जैन ने बताया कि सभी सिनेमाघरों पर भी संपर्क कर वहां शो बंद करवा दिए गए हैं। कोटा में करीब 20 शो चल रहे थे। ऑनलाइन बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है। गौरतलब है कि पहले भी पद्मावत के चलते कोटा में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ हो गई थी।