रायसिंहनगर में करीब दो दर्जन पशुओं की मौत से हड़कंप मच गया। एमके व टीके नहर में सोमवार को एक दर्जन ऊंट व गायें मृत मिलीं। सूचना पर जिला के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद पशुओं को दफनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव 14 टीके पुल के पास टीके व एमके नहर में सोमवार को दो दर्जन से अधिक मृत गोवंश के आने से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत, एएसपी अमृतलाल जीनगर, तहसीलदार सुमित्रा बिश्नोई, नायब तहसीलदार दिव्य चावला, रायसिंह नगर थाना प्रभारी किशनसिंह व मुकलावा पुलिस, नहर अध्यक्ष सुरेन्द्र पुजारी व डब्ल्यू ए अध्यक्ष अरुण भी मौके पर पहुंचे। 24 गोवंश टीके में जबकि 2 गोवंश के एमके नहर में मिले।
इसके अलावा कुत्ते एवं भेड़ के भी दो बच्चे नहर से निकाले गए हैं। जेसीबी व लोडर ट्रैक्टरों की सहायता से मृत पशुओं को नहर से निकाला गया तथा पोस्टमार्टम करवा कर दफनाया गया। इतनी बड़ी संख्या में मृत पशुओं के नहर में एक साथ आने से सभी हैरान हैं। फिलहाल प्रशासन ने सिंचाई विभाग को नहर में गोवंश के आने से को लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।